Breaking News

बदलते मौसम पर मौसम विभाग ने जारी किया यलो अलर्ट, तेज़ आंधी और बारिश की आशंका

 

रिपोर्ट अमन सिंह IBN NEWS पटना

पिछले कुछ दिनों से बिहार में मौसम का मिजाज बदल चुका है। आज राज्यभर के कई हिस्सों में बारिश और वज्रपात हुई। मौसम विज्ञान केंद्र ने पटना, भागलपुर, बांका, पश्चिम व पूर्वी चंपारण, सारण, बक्सर, जहानाबाद, मुजफ्फरपुर, सीवान, शिवहर, सीतामढ़ी, सहरसा, सुपौल, मधेपुरा, खगड़िया, मुंगेर, लखीसराय, शेखपुरा और जमुई में अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार 30 से 40 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चलने की आशंका है।

पटना, सीतामढ़ी, सीवान, रोहतास, सुपौल, पश्चिम व पूर्वी चंपारण समेत कई जिलों में अचानक आंधी आई और बारिश भी हुई। पटना मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक संजय कुमार का कहना है कि प्रदेश के मौसम में बदलाव जारी रहेगा। बारिश के साथ-साथ तेज आंधी भी आ सकती है। मौसम विज्ञान केंद्र ने प्रदेश के लिए यलो अलर्ट जारी किया है ताकि लोग मौसम को लेकर सावधान रहें।।

प्रदेश में मौसम का ये बदलाव सोमवार से ही देखा जा रहा है। सोमवार को मोतिहारी एवं लखीसराय में बारिश हुई थी।।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

गाजीपुर:अराजको ने बिगाड़ी सामाजिक समरसता दो मंदिरों में तोड़-फोड़ एक का शिवलिंग भी गायब

  राकेश की रिपोर्ट गाज़ीपुर। भांवरकोल थाना क्षेत्र के कुंडेसर गांव के दो शिव मंदिरों …