ब्यूरो रिपोर्ट तीरथ पनिका IBN NEWS अनूपपुर मध्यप्रदेश
कोरिया जिले के खोंगापानी में हुआ आयोजन
मनेन्द्रगढ़- नगर पंचायत खोंगापानी में चल रहे वॉल पेन्टिंग प्रतियोगिता का समापन 5 दिनों तक चलने के उपरांत हो गया,5 दिन चलने वाली इस प्रतियोगिता में खोंगापानी के रोशन रात्रे ने पहला स्थान प्राप्त किया।
ज्ञात हो कि नगर पंचायत खोंगापानी के एकतानागर में स्वस्थ मनोरंजन,कलाकारों को मंच प्रदान करने के उद्देश्य से और दीवारों की सुंदरता के लिये नगर पंचायत के ही युवाओं की टीम ने 21 जनवरी से 25 जनवरी तक वाल पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया था।
प्रतियोगिता में भाग लेने के लिये कुल 130 लोगों ने आवेदन फार्म भरा था, कमेटी के अंतिम निर्णय के बाद कुल 30 लोगों को प्रतियोगिता में शामिल होने का मौका मिला था,एकल में 20 और समूह में 10 प्रतिभागियों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया।
26 जनवरी को पुरस्कार वितरण कार्यक्रम रखा गया,मुख्य अतिथि उपक्षेत्रीय प्रबंधक जेकेडी डी. हलधर , विशिष्ट अतिथि भारतीय संस्कृति निधि कोरिया अध्यक्ष, जिला संयोजक रमेश सिंह , नगर पंचायत खोंगापानी अध्यक्ष धीरेंद्र विश्वकर्मा, नगर पंचायत खोंगापानी उप अभियंता बसंत जायसवाल ,एस.ई.सी.एल. समस्त टीम, नगर पंचायत टीम, समस्त शिक्षक, समस्त पेंटर टीम एवं वार्डवासियो और नगरवासियों की उपस्थिति में वॉल पेंटिंग प्रतियोगिता पुरस्कार वितरण का कार्यक्रम संपन्न हुआ।
इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान रोशन रात्रे निवासी खोंगापानी, द्वितीय स्थान अंजलि चक्रधारी निवासी लेदरी, तृतीय स्थान नम्रता वर्मा निवासी खोंगापानी ने प्राप्त किया एवं सभी प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार प्रमाण-पत्र, गिफ्ट हैम्पर ट्रॉफी का वितरण किया गया।
नेता प्रतिपक्ष और वार्ड नं 4 के पार्षद जगदीश मधुकर ने
इस प्रतियोगिता में प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग करने और प्रतियोगिता को सफल बनाने वाले सभी लोगों को धन्यवाद दिया और आभार जताया है।
कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से जगदीश मधुकर,भोला साहनी,फिरोज सिद्दीकी, संजय,विकास,कमलेश पाठक के साथ पूरी एकतानागर के युवा सक्रिय रहे।