अहरौरा/मीरजापुर वाराणसी शक्तिनगर मार्ग पर स्थित थाना क्षेत्र के महुली चौराहा पर सोनभद्र से आ रही तेज रफ्तार कार को ट्रक ने घसीटा,कार हुई क्षतिग्रस्त, कार में बैठे दो महिला एक पुरूष के साथ एक बच्चा भी बाल बाल बचे l जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि दिन रविवार की शाम महुली चौराहा पर सोनभद्र से तेज रफ्तार ट्रक और कार आ रही थी तभी ट्रक ने कार को धक्का मारते हुए, कार को कुछ दूरी तक घसीटकर ले गया l
जिसमें कार में बैठे चार लोग बाल बच गए,छत्तीसगढ़ के रहने वाले हैं l सूचना पर पहूंची पुलिस ने कार में से सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकलवाकर किनारे किया वही ट्रक फरार हो गया l