अहरौरा/मीरजापुर वाराणसी शक्तिनगर मार्ग पर स्थित थाना क्षेत्र के चौधरी प्रेस के पास सोनभद्र की तरफ से आ रही है तेज रफ्तार टेम्पो अनियंत्रित होकर पलट गई जिससे टेम्पो चालक घायल हो गया l जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि दिन रविवार की शाम क्षेत्र में टेम्पो से सवारी उतारकर घर जा रहा था तभी अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराया और टेम्पो पलट गई सूचना पर पहूंची पुलिस ने टेम्पो को राहगीरों के मदद से सीधा करवाकर सुरक्षित घर भेज दिया l