रिपोर्ट सुजीत कुमार ibn24x7news अदलहाट मिर्ज़ापुर
20अगस्त 2019 अदलहाट मिर्ज़ापुर – स्थानीय थाना क्षेत्र के वाराणसी शक्तिनगर मार्ग के दोनों तरफ के सर्विस रोड को कतिमय हु मान औरो ने अतिक्रमण कर लिया है । जिससे कस्बे में आने जाने वालों को खरीद फरोख्त करने वालो को काफी कठिनाई उत्पन्न होती है ।
साइकिल सेवाएं पैदल यात्रियों महिलाओ बच्चो को सर्विस रोड के अतिक्रमण के चलते मुख्य मार्ग से चलना पड़ता है, जिससे सदैव दुर्घटनाओं की आदेशआ बनी रहती है । तथा घटनाये घटती रहती है , सूत्रों के अनुसार बताया जाता है ।
अदलहाट थाना क्षेत्र के गौरही रोड से पथरौरा पेट्रोल पम्प तक दोनों तरफ सर्विस रोड पर छोटे बड़े व्यवसायी जैसे बर्तन व्यवसायी, ऑटो मरम्मत, बिजली मरम्मत, ट्रैक्टर मरम्मत, वाले भी इस काम मे पीछे नही है । बल्कि इस अतिक्रमण में चार चांद लगा दे रहे है , इसके अलावा हांडी गगरी वाले, भी सर्विस रोड पर अपनी दुकान लगा बैठे हैं, जगह जगह तो सर्विस रोड पर गिट्टी बालू भी गिर रखे है , जब कोयज बोलता है तो सीधे बोलते है कि मैं अपने सामने रखे है । कही कही तो सर्विस रोड पर लोग फोर व्हीलर , ऑटो , टेम्पो भी खड़ी कर रखे है।
जिससे सर्विस रोड आधे से ज्यादा छेका जाता है । यही नही ये लोग भी किसी से कम नही है , सब्जी फल वाले अपने ठेले पर फल सब्जी लेकर शर्मा रोड और गौरही रोड के सर्विस रोड पर लगा देते है । जब सर्विस रोड पर जगह नही मिलती है, तो सीधे रोड के किनारे अपना ठेला खड़ा कर लगा कर बेचने लग जाते है । जब कोई आम आदमी मना करता है , तो उससे मारपीट पर उतारू हो जाते हैं । इतना ही नही ऑटो वाले भी अपनी ऑटो लेकर सड़क के किनारे जगह न मिलने से सड़क के बीच में रोककर सवारी उतारने बैठाने लगते है ,जिससे दुर्घटना की आशंका बनी रहती है । कभी कभी तो दुर्घटना हो जाती है , जिससे जनता काफी परेशान है।
गौरतलब मजे की बात यह है , की प्रशासन नदी, तालाब, सरकारी भूमि , सडको से कब्जा, हटाने के लिए प्रयास रत है , वही दिन रात प्रशासनिक अधिकारियों के आवा जाही के बाद भी कस्बे की सर्विस रोड से अतिक्रमण नही हट पाया है । देखना यह है , की पुलिस इस सर्विस रोड के अतिक्रमण पर ध्यान कब देती है ।