संवाददाता मुदस्सिर हुसैन IBN NEWS मवई अयोध्या
✍️ इनायत नगर थाने में एक दिन की थानेदार बनी निशा तिवारी
03/12/2020 अयोध्या – मिशन शक्ति” के तहत आज दिनांक 03.12.2020 को जनपद के थाना इनायतनगर में स्कूल की छात्रा को बनाया गया “एक दिन का थानेदार”, इस दौरान थाना इनायतनगर के प्रभारी निरीक्षक श्री विजय सेन सिंह के साथ छात्रा ने पुलिस की कार्य प्रणाली सीखी,
थाना इनायतनगर में “मिशन शक्ति” के अंतर्गत ओम सतनाम कोटवाधाम रामरती रामनरेश शिक्षण संस्थान इनायतनगर मिल्कीपुर बी0एड0 प्रथम वर्ष की छात्रा निशा तिवारी पुत्री श्री शीतला प्रसाद तिवारी निवासी ग्राम पूरे कुंजन मवई खुर्द थाना इनायतनगर जनपद अयोध्या को बनाया गया “एक दिन का थानेदार”।
पुलिस उपमहानिरीक्षक / वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अयोध्या श्री दीपक कुमार महोदय के दिशा निर्देशन व क्षेत्राधिकारी मिल्कीपुर श्री कोमल प्रसाद मिश्रा के संयोजन मे आज दिनांक 03.12.2020 को मिशन शक्ति कार्यक्रम के अन्तर्गत जनपद अयोध्या के थाना इनायतनगर पर छात्रा निशा तिवारी को “एक दिन का थानेदार” नियुक्त किया गया। एक दिन के थाना प्रभारी महोदय द्बारा लोगों की समस्याओं को सुना गया एवं विधिक कार्यवाही करने हेतु सम्बन्धित को आदेशित किया गया ।