पूर्व माध्यमिक विद्यालय पिंडसावा मैं हुआ मिशन शक्ति और मिशन प्रेरणा कार्यक्रम का बेसिक शिक्षा विभाग निंदुरा , बाराबंकी द्वारा सफल आयोजन किया गया।
समस्त नवनियुक्त शिक्षकों को इस कार्यक्रम के ज़रिए से विभाग की होने वाली गतिविधियों के बारे मे समझ बनाई गई।
माननीय विधायक कुर्सी श्री साकेन्द्र वर्मा जी , खंड शिक्षा अधिकारी श्री अखिलेश वर्मा जी , श्री संदीप वर्मा जी ने अपने अपने उदबोधन मैं कार्यक्रम के बारे मे बात की।
माननीय विधायक कुर्सी श्री साकेन्द्र प्रताप वर्मा ने मोहम्मद आसिफ , सहायक अध्यापक , प्राइमरी विद्यालय मुनिमपुर बर्तरा को भारत जापान टीचर्स एक्सचेंज प्रोग्राम 2020 मैं चयन होने के लिए प्रशस्ति पत्र व अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया।
माननीय कुर्सी विधायक श्री साकेन्द्र प्रताप वर्मा जी के हाथों श्री मोहम्मद आसिफ़ सम्मान पत्र ग्रहण करते हुऐ।
