संवाददाता – मुदस्सिर हुसैन IBN NEWS मवई, अयोध्या
22/01/2021 मवई अयोध्या – क्षेत्रीय विधायक श्री रामचन्द्र यादव व मवई ब्लॉक प्रमुख राजीव तिवारी के द्वारा बृहस्पतिवार को विकास खंड मवई में स्थित ग्राम पंचायत बसौढ़ी में तमसा नदी किनारे नाबार्ड एवं वित्त आयोग के कन्वर्जेंस से निर्मित होने वाले ग्रामीण हाट पैठ का शिलान्यास व भूमि पूजन किया।
हॉट में दुकानों के लिए दो शेड युक्त स्थल,एक कार्यालय साइकिल स्टैंड,सामुदायिक शौचालय,दो नायड पिट का बनाया जाना प्रस्तावित है।जिसमें 15 लाख रुपए की लागत आएगी इसमें 13 लाख 50 हजार रुपए नाबार्ड द्वारा तथा 1 लाख 50 हजार रुपए वित्त आयोग कन्वर्जेन्स द्वारा लगाया जाएगा।
इस हॉट के बन जाने से आसपास के किसानों को अपनी फल एवं सब्जियों के साथ-साथ अन्य सभी उत्पादों को स्थानीय स्तर पर ही विक्रय करने की सुगम बाजार सुविधा उपलब्ध हो सकेगी।इस अवसर पर भाजपा विधायक रामचंद्र यादव व मवई ब्लॉक प्रमुख राजीव तिवारी के द्वारा हॉट परिसर में वृक्षारोपण भी किया गया।
इस अवसर पर मवई बीडीओ मोनिका पाठक,मिल्कीपुर ब्लॉक प्रमुख कमलेश यादव,भाजपा नेता रविकांत तिवारी मोनू,प्रधान संघ उपाध्यक्ष तेज तिवारी,एडीओ पंचायत विकास दुबे,निर्मल शर्मा,जेई आशीष तिवारी,अवर अभियंता मोहम्मद रिजवान,अजय शुक्ला,धर्मेंद्र सिंह,अविनाश यादव,वीरेंद्र शर्मा सहित बड़ी संख्या में ग्राम वासी व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।