डेहरी विधानसभाविधायक इंजीनियर सत्यनारायण सिंह यादव ने कैनाल रोड स्थित अपने आवास पर विश्व दिव्यांगता दिवस पर एक दर्जन दिव्यांगों को आमंत्रित कर उनका सम्मान किया। सभी को बैट्री चालित ट्राइसाइकिल दिलाने की घोषणा की। यह ट्राई साइकिल बैटरी से चलने वाली होगी इसकी संख्या सीमित नहीं है।
क्षेत्र के जितने भी जरूरतमंद निःशक्त हैं, जिनको ट्राइसाइकिल की आवश्यकता है, सभी को दिया जाएगा। फिलहाल लक्ष्य है कि सभी पंचायतों में पांच-पांच को ट्राइसाइकिल दिया जाए। करीब डेढ़ महीने के अंदर सभी को ट्राइसाइकिल दिलाने का काम किया जाएगा। विगत कई दिनों से निबंधन किया जा रहा है।
मंगलवार को शाम तक 26 का निबंधन किया जा चुका है। सरकार द्वारा संचालित सभी योजना का लाभ इन निःशक्तों को मिले इसका पूरा प्रयास मैं करूंगा। इस अवसर पर पूर्व चेयरमैन शम्भू राम, भाजपा नेता प्यारेलाल ओझा, संजय गुप्ता, मंडल अध्यक्ष आनन्द पांडेय, निर्दोष पांडेय, अजय ओझा, शशि कुमार, परमहंस कुमार सिंह उपस्थित रहे।
IBN24X7NEWS