मुखबिर की सूचना के आधार पर पकड़ा गया शातिर मोबाइल चोर।।
लंम्बे समय से था मोबाइल चोरी के काम में शामिल।।
मोबाइल बेचने की फिराक में पांडेपुर चौराहे से दोपहर बाद पकड़ा गया मोबाइल चोर।।
9 महंगे (कई कंपनियों के )मोबाइल हुए बरामद ।।
नाम विशाल चौहान पिता छेदी चौहान (कांटा निबू बेचने का कार्य करते हैं) नई बस्ती चमरू बाबा का रहने वाला।।
पकड़ने वाली टीम में एसआई संदीप यादव, एस आई के पी यादव, सिपाही चंद्रेश और चौकी इंचार्ज जगदीश शुक्ला थे
मोबाइल चोर का धारा 41/411 में किया गया चालान।।
रिपोर्ट अजय कुमार उपाध्याय IBN24X7NEWS वाराणसी