रिपोर्ट अरविंद यादव ibn24x7news महाराजगंज
सरकारी अस्पताल पर आज दिखाया गया मोदी जी का फिट इंडिया कैंपेनपरतावल, महराजगंज:- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज गुरुवार को दिल्ली के इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में सुबह 10 बजे फिट इंडिया कैंपेन लांच किया।इसी के साथ जनपद महराजगंज में सीएमओ क्षमाशंकर पांडेय के आदेश से समस्त केंद्र अधीक्षको के निर्देशन में यह कैम्पेन चलाया गया।
ब्लाक परतावल सीएचसी अधीक्षक राकेश कुमार के निर्देशन में प्रत्येक उपकेन्द्र पर भी यह अभियान चलाया गया एव प्रधानमंत्री का लाइव प्रसारण न्यूज के माध्यम से दिखाया गया। कैंपेंन के दौरान एएनएम गीता यादव और दुर्गेश कुमारी ने बताया कि अभियान का मुख्य उद्देश्य शारीरिक गतिविधियों और खेलों को नागरिकों के दैनिक जीवन में शामिल करना है, ताकि उनकी शारीरिक फिटनेस और कल्याण में सुधार किया जा सके।
उन्होंने बच्चो व महिलाओं को बताया कि ,हर साल अलग फिटनेस अभियान चलाया जाएगा ।चार साल तक चलने वाले इस अभियान में प्रत्येक साल हर तरह की फिटनेस के प्रति जागरूकता किइस जाएगा।और क्रमवार फिजिकल फिटनेस,खाने की आदतों के बारे में, पर्यावरण अनुकूल जीवन शैली, दीर्घकालिक जीवन, अच्छे स्वास्थ्य, जीवन शैली, स्वास्थ्य के अनुकूल चीजें और सेवाओं के अलावा रोगों से दूर रहने के तरीकों के प्रति जागरूक किया जाएगा।
जिससे आप लोग स्वस्थ जीवन निर्वहन कर सकें इस दौरान समस्त आंगनबाड़ी ,आशाये व लाभार्थी व बच्चे उपस्थित रहे।मोबाइल के जरिये इंटरनेट पर जब लाइव फिट इंडिया कैंपेन बच्चो ने देखा तो उन्होंने मोदी जी के द्वारा बताए जा रहे शारिरिक स्वस्थ रहने के उपायों को खूब गौर से देखा व सराहा और इसी के साथ सपथ ली कि हम लोग सभी दैनिक जीवन मे स्वस्थ रहने के लिए योगा,व व्यायाम को दिनचर्या में शामिल करे।