कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव के बीच बकरीद आज अकीदत व सादगी के साथ मनाई जा रही है आज से शुरू होने वाली कुर्बानी का सिलसिला सोमवार की शाम तक चलेगा लॉकडाउन के बीच मुसलमान भाइयों ने 2 दिन पहले ही सेवई व अन्य का इंतजाम पूरा कर लिया था
ईदगाह मस्जिद में गाइडलाइन के मुताबिक केवल पांच पांच लोगों ने ही बकरीद के लिए नमाज अदा की बाकी लोगो ने अपने घरों में ही नमाज अदा किया नमाज के बाद सभी ने कुर्बानी अपने निजी स्थल पर ही दिया शुक्रवार को मुस्लिम बहुल इलाकों में चहल-पहल रही गली मोहल्लों में कुर्बानी के लिए जानवर बिके देर रात इनकी खरीदारी होती रही
ज्यादातर दुकानें बंद होने की वजह से लोगों को दिक्कतें हुई समाज की महिलाओं ने बताया इस बार लॉकडाउन के चलते कपड़ों के बाजार बंद होने की वजह से काफी दिक्कत हो रही है उन्होंने बताया कि बकरीद के त्यौहार पर मेहमान नवाजी जमकर होती है और इस बार मेहमान नवाजी से लोग बचेंगे लॉक डाउन की वजह से कुर्बानी का बाजार नहीं लगा इस वजह से कम कुर्बानी हुई मुस्लिम घरों में बकरीद की तैयारी 10 दिन पहले ही शुरू हो जाती थी
लेकिन इस बार कोरोना से बचाव को लेकर लगे लॉकडाउन के कारण लोगों ने बकरीद की कोई खास तैयारी नहीं की शहर में पिछले साल शाह मारूफ घंटाघर रेती चौक गोरखनाथ जाफरा बाजार मियां बाजार नखास चौक खूनीपुर आदि बाजारों में बकरीद के दौरान तिल रखने की भी जगह नहीं होती थी लेकिन इस बार यहां सन्नाटा पसरा रहा हर कोई लॉक डाउन का पालन करता नजर आया।
राजेश शर्मा IBN NEWS गोरखपुर