समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय पर मासिक बैठक को सम्बोधित करते पूर्व विधायक सनातन पाण्डेय ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं को अपनी सोच बदलनी होगी,हर नेता और कार्यकर्ता सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के सिपाही है,उसे पार्टी के हर नेता के एक बराबर सम्मान करना चाहिए, जिसका फिलहाल हमें आभास होने लगा है । हमारे नेता अखिलेश जी ने एक एक पार्टी कार्यकर्ताओं को हमेशा सम्मान दिया करते है,हमें भी इसका अनुसरण करना चाहिए।किसी भी नेता का पिछल्गु नहीं बनना चाहिए ,बल्कि पार्टी और अपने नेतृत्व के प्रति समर्पण की भावना के साथ अभी से जुटकर प्रत्येक कार्यक्रमों को सफल बनाने लग जाना होगा,अन्यथा क्या होगा यह आप सभी भलिभांति जानते है। सपा के वरिष्ठ नेता अजीत मिश्रा ने प्रत्येक पंचायतों के चुनाव की मतदाता सूची में संषोधन और जुड़वाने के लिए सतर्क होने के आवश्यकता है अन्यथा पार्टी के विरोधी अपने मनसूबे में सफल हो जायेंगे।इस अवसर पर पूर्व विधायक गोरख पासबान,पूर्व जिलाध्यक्ष यशपाल सिंह,मतलूब अख्तर,साथी रामजी गुप्ता,जयशंकर यादव मुन्ना, कुबेर नाथ तिवारी, शशिकांत चतुर्वेदी, रामेश्वरम पासबान,डा० मदन राय, विजयशंकर मंगोलपारी, चन्द्रशेखर सिंह,शकील लोहिया,धन्नजय सिंह बिशेन, राजेश गोंड,हरेंद्र गोंड,डा०विश्राम यादव,हीरा लालवर्मा, वीरा खां मिन्टू खां ,आशुतोष,दिलीप भाई,अकमल नईम खां मुन्ना,रोहित चौबे,सुभाष यादव, मदन वर्मा, संजय यादव, बी०चन्द्रकला पूर्व अध्यक्ष जिलापंचायत मऊ,विजयबहादुर एड०आदि ने अपने विचार व्यक्त किया।अध्यक्षता जिला उपाध्यक्ष रमेशचंद्र साहनी तथा संचालन सुशील पाण्डेय कान्हजी ने किया।
रिपोर्ट वरुण चौबे IBN News ब्यूरो बलिया