Breaking News

रक्तदान शिविर में 150 से ज्यादा स्वैच्छिक रक्तदाताओं ने किया रक्तदान

रिपोर्ट  बी.आर.मुराद IBN NEWS हरियाणा, फरीदाबाद

फरीदाबाद:जे.सी. बोस विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, वाईएमसीए द्वारा भारत विकास परिषद (बीवीपी),फरीदाबाद और रेडक्रॉस सोसाइटी के संयुक्त तत्वावधान में आज विश्वविद्यालय परिसर में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया है | रक्तदान शिविर सुबह 9.30 बजे से शुरू हुआ,जिसका शुभारंभ एसडीएम,फरीदाबाद परमजीत चहल और कुलपति प्रो.दिनेश कुमार द्वारा किया गया | उन्होंने शिविर में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को नियमित रक्तदान के लिए प्रोत्साहित भी किया | इस अवसर पर कुलसचिव डाॅ. एस. के. गर्ग,भारत विकास परिषद के अध्यक्ष अशोक गोयल,अन्य अधिकारी राज कुमार अग्रवाल, दिनेश गर्ग,एनएन बंसल,दिनेश गर्ग,राकेश गुप्ता,अजय अग्रवाल, जिला रैडक्राॅस के सहायक सचिव बिजेन्द्र सरौत,इशान कौशिक तथा विमल खण्डेलवाल भी उपस्थित थे |

परिषद् के पदाधिकारियों ने भी स्वैच्छिक रक्तदान को लेकर विद्यार्थियों का हौसला बढ़ाया | रक्तदान शिविर में विद्यार्थियों और कर्मचारियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया | शिविर में 150 से अधिक स्वैच्छिक रक्तदाताओं ने रक्तदान किया, जिसमें छात्राओं की भागीदारी उत्साहजनक रही | प्रतिभागियों को रक्तदान के उपरांत प्रमाण पत्र भी प्रदान किये गये | शिविर का संचालन विश्वविद्यालय के यूथ रेड क्रॉस समन्वयक सुशील कुमार द्वारा किया गया | कुलपति प्रो. दिनेश कुमार ने स्वैच्छिक रक्तदान शिविर के सफल आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि रक्तदान शिविर का आयोजन अपने आप में शिक्षा का हिस्सा है, जो विद्यार्थियों को‘देने के सुख’ की अनुभूति करवाता है और दूसरों के लिए मदद करने के लिए आगे आने की शिक्षा देता है |

 

उन्होंने कहा कि रक्तदान की समाज की एक बड़ी सेवा है | इसके द्वारा काफी संख्या में लोगों की जान बचाई जा सकती है, खासकर ऐसे लोग जोकि किसी कारणवश दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं | कुलसचिव डाॅ.एस.के. गर्ग ने कहा कि रक्तदान के लाभकारी पहलुओं को लेकर युवाओं को शिक्षित करने और सुरक्षित रक्त संचार के बारे में जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए विश्वविद्यालय समय-समय पर रक्तदान शिविरों का आयोजन करता है और उन्हें स्वैच्छा से रक्तदान करने के लिए प्रेरित करता है | डीन स्टूडेंट वेलफेयर प्रो.लखविंदर सिंह,डिप्टी डीन डॉ अनुराधा पिल्लई और निदेशक युवा कल्याण डॉ.प्रदीप डिमरी ने शिविर के संचालन में सहयोग देने के लिए भारत विकास परिषद और रेडक्रॉस के अधिकारियों का आभार जताया |

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

फरीदाबाद आयॅरन एण्ड स्टील ट्रेंड्स एसोसिएशन ने मनाया होली मिलन समारोह

  फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट फरीदाबाद:आयॅरन एण्ड स्टील ट्रेड्रस एसोसिएशन(फिस्टा) का होली मिलन समारोह …