Breaking News

राजस्व ग्राम गोपालपुरा में वैक्सीनेशन को लेकर लोगों को मोटिवेट कर समझाया

 

ब्यूरो रिपोर्ट तीरथ पनिका IBN NEWS अनूपपुर मध्यप्रदेश

बीगोद- मानपुरा के राजस्व ग्राम गोपालपुरा में वैक्सीनेशन को लेकर लोगों को मोटिवेशन करके के समझाया।कि वैक्सीन लगाने से फायदे है नुकसान नही। वैक्सीन को लेकर वैक्सीनेशन कोविड सेंटर के अध्यक्ष व प्रधानाचार्य रतनलाल खटीक ने बताया कि क्षैत्र को.पांच जोन में बांट रखा।

 

उसके तहत मंगलवार को राजस्व ग्राम गोपालपुरा मे जाकर लोगो मोटीवेशन कर वैक्सीन लगाने के बारे मे बताया कि वैक्सीन फायदे बारे बताते हुए कहा कि वैक्सीन लगाने शरीर प्रतिरोधक क्षमता बढती है जिससे कौरोना जैसी महाबीमारी से लडऩे की ताकत मिलती हैः

कौरोना से सकमित होने पर हल्की बुखार से मरीज ठीक हो जाता हैं। कोई परेशानी नहीं होती हैं। गोपालपुरा जाट जाति का बाहुल्य क्षैत्र है मे सबको समझाया।लेकिन अभी तक वैक्सीन लगाने के लियें एक व्यक्ति तैयार नहीं हुआ। समझाने बाद भी वैक्सीन नही लगा रहे है।

 

क्षैत्र मे वैक्सीन सेंटर अध्यक्ष व प्रधानाचार्य रतनलाल लाल खटीक, वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक व कॉल सेंटर प्रभारी मदन लाल खटीक, बीएलओ महावीर पारीक, देवश जोशी, शंकर लाल खटीक, बालू लाल धाकड, दयाराम मीणा, आंगनबाड़ी सुपरवाइजर देबी लाल, आंगनबाड़ी के समस्त कार्मिक सब मिलकर कस्बे के क्षेत्रों में लोगों को मोटिवेशन कर कर समझा रहे हैं व वैक्सीन लगाने का आग्रह कर रहे हैं। (फोटो कैप्शन कोविड सेन्टर के अधिकारी वैक्सीन को लेकर समझाते

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

ग्रामीण महिला प्राथमिक उपभोक्ता सहकारी भण्डार लुकवासा के निर्वाचन हेतु कार्यक्रम जारी

शिवपुरी, 10 अक्टूबर 2022/ म.प्र.राज्य सहकारी निर्वाचन प्राधिकारी श्री एम.बी.ओझा द्वारा ग्रामीण महिला प्राथमिक उपभोक्ता …