ब्यूरो रिपोर्ट तीरथ पनिका IBN NEWS मध्यप्रदेश
अनूपपुर l शहडोल संसदीय क्षेत्र की सांसद श्रीमती हिमाद्री सिंह ने पुष्पराजगढ़ क्षेत्र के ग्राम पंचायत उमनिया में पहुंच कर ठंड से बचने के लिए तमाम गरीबों को कंबल का वितरण किया और मौके पर ग्रामीण क्षेत्र की जनता की समस्याओं को सुना।
भाजपा जिला मीडिया प्रभारी राजेश सिंह से प्राप्त जानकारी अनुसार सांसद ने समस्याओं के समाधान के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों से सांसद ने बात करते हुए निराकरण के निर्देश दिए तथा ग्राम पंचायत गिरवी में चल रहे सड़क निर्माण कार्य का भी उन्होंने निरीक्षण किया संबंधित एजेंसी को निर्देशित किया कि वह कराए जा रहे निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दें यदि कोई कमी पाई गई तो दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी इसके साथ ही सांसद श्रीमती हिमाद्री सिंह ने पुष्पराजगढ़ क्षेत्र के कई ग्राम पंचायतों का भ्रमण करते हुए लोगों से मुलाकात की।