Breaking News

आवश्यक कार्य के लिए खुला है कार्यालय नगर निगम।


मृत्यु प्रमाण पत्र को लेकर निगम में पहुंच रहे नागरिक, जारी हो रहा है प्रमाण पत्र

अप्रैल माह में लगभग 500 से 600 के बीच में प्रमाण पत्र किए गए हैं जारी

रिपोर्ट योगेश श्रीवास्तव

गोरखपुर। वर्ष 2021 कोविड-19 वायरस महामारी के चलते होने वाले एवं अन्य मृत्यु प्रमाण पत्र बनने का सिलसिला जोरों से चल रहा है नागरिक इन दिनों मृत्यु सर्टिफिकेट को लेकर नगर निगम में काफी घूमते नजर आए हैं लॉकडाउन से पहले मृत्यु प्रमाण पत्रों की संख्या औसत कम था लेकिन द्वितीय लहर एवं लॉकडाउन के दौरान मृत्यु प्रमाण पत्र की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। इस संबंध में नागरिकों से जब बात की गई थी उनका कहना है कि हम लोग को बहुत मजबूरी में आना पड़ रहा है। वही नगर निगम मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने का कार्य चल रहा है विभाग में तैनात दीपक श्रीवास्तव का कहना है कि कोविड-19 वायरस महामारी की चपेट में एवं अन्य बीमारी को देखा जाए तो कुछ बढ़ोतरी हुई है लगभग अप्रैल माह में 500 से 600 के बीच में आंकड़ा पहुंचा है जिसका प्रमाण पत्र जारी किया गया है जन्म प्रमाण पत्र की संख्या कम है वैसे प्रतिदिन 50 से 55 के लगभग संख्या प्रमाण पत्र की पहुंचाई है जो भी नागरिक आ रहे हैं उनका हम लोग भरपूर सहयोग कर रहे हैं किसी को कोई दिक्कत ना हो जागरूक भी किया जा रहा है। प्रश्न पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि जो नगर निगम सीमा के अंतर्गत आते हैं उन्हीं के प्रमाण पत्र जारी किए जा रहे हैं मृत्यु प्रमाण पत्र में सारे अभिलेखों की औपचारिकता पूरी होने के बाद तहसील स्तर की जांच उपरांत ही प्रमाण पत्र दिया जा रहा है।

About IBN NEWS

Check Also

गाजीपुर:बीच शहर घंटो दहकती रही आग ब्रांडेड शोरूम रुम सहित इलेक्ट्रिक की दुकान गोदाम सबकुछ खाक

  टीम आईबीएन न्यूज राकेश की रिपोर्ट शहर के बीच विशेश्वरगंज चौकी के सकलेनाबाद मंदिर …