विधि विधान से हुआ मां सरस्वती का पूजन
वैदिक मंत्रोच्चार के बीच हुआ पूजन
शहर के माल्देपुर स्थित नागा जी सरस्वती विद्या मन्दिर मे विद्या, ज्ञान, कला, साहित्य और संगीत की अधिष्ठात्री देवी, माता सरस्वती जी की पूजा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ बसंत पंचमी के दिन (माघ शुक्ल पंचमी) श्रद्धा व उल्लास के साथ मनाया गया| एसा माना जाता है कि सनातन परम्परा के अनुसार सरस्वती जी मूल प्रकृति से उत्पन्न सतोगुण महाशक्ति और प्रमुख तीन देवियों में से एक हैं|
उक्त पुजन तथा बसंत पंचमी के इस अवसर पर विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष श्रीमान जगदीश सिंह जी ,शैक्षणिक समिति सदस्य श्रीमान जयप्रकाश नारायण सिंह जी और विद्यालय के यशस्वी प्रधानाचार्य श्रीमान अरविंद सिंह चौहान जी, विद्यालय के सभी आचार्य और भैया गण उपस्थित रहे |
रिपोर्ट वरूण चौबे IBN News ब्यूरो बलिया