रिपोर्ट- सौरभ पाठक IBN NEWS बरेली फतेहगंज पश्चिमी
फतेहगंज पश्चिमी।। नगर पंचायत को स्वच्छ रखने के लिए 15वें वित्त से तीन ई रिक्शा खरीद कर डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन के लिए लगाए गए हैं। शुक्रवार को चेयरमैन कृष्ण पाल मौर्य ने तीनों ई-रिक्शाओं को कस्बे की सँकरी गलियों में बने मकानों से डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन हेतु हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर ईओ आलोक वर्मा, सभासद संजीव सिंह खेम पाल मौर्य नगर पंचायत का स्टाफ आदि मौजूद रहे।