बलिया 90 यू०पी० बटालियन के कमान अधिकारी के निर्देशन में कुंवर सिंह चौराहा स्मारक/प्रतिमाओं की सफाई की गई। जिसमें अलग-अलग कॉलेज के 165 कैडेट्स, 05 पी0आई० एवं 04 एoएन0ओ0 इस अभियान में बड़े उत्साह के साथ इस कार्यक्रम में भाग लिया।
इसमें जनता को यह सम्बोधित किया गया कि अगर सभी लोग अपने आस पास स्थित स्मारक/प्रतिमाओं की साफ सफाई करना चाहिए जिससे हमारे सांस्कृतिक धरोहर की छवी बनी रहे । इसमे विशेष रूप से जनता को यह सम्बोधित किया गया कि हमारे आस पास कूड़े कचरे की सफाई हमेशा करते रहना चाहिए ताकि हमारा देश साफ-सुथरा रहे।
रिपोर्ट वरुण चौबे IBN News ब्यूरो बलिया