बलिया 90 उ0प्र0 बटालियन एन0सी0सी0 कैडेटों द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा के अन्तर्गत दिनांक 6 दिसम्बर और 07 दिसम्बर 2020 को कमांडिग आफिसर के निर्देशानुसार PERSONAL HYGIENE DAY और खुले में शौच मुक्त रैली निकाली गई। जिसके अन्तर्गत स्वच्छता को ध्यान में रखते हुए खुले में शौच ना करे और ना करने दे इस संदेश को जन-जन तक पहुचाया गया ।
उन्होने कहा कि लोग बीमारी से तभी दूर रहेंगे जब वे साफ-सफाई पर विशेष रूप से ध्यान देंगे, और स्वस्थ रहेंगे।दिनांक 06 दिसम्बर और 07 दिसम्बर 2020 को अमर शहीद मगत सिंह इण्टर कॉलेज, रसड़ा में PERSONAL HYGIENE DAY और खुले में शौच मुक्त रैली निकाली गयी जिसमें 135 कैडेट्स, 02 ए०एन०ओं और 01 पी0आई0 स्टाफ ने बड़े उत्साह के साथ इस रैली में हिस्सा लिया।
रिपोर्ट वरूण चौबे IBN News ब्यूरो बलिया