1 जून को आ रहे अपडेट के बारे मे बेटल रॉयल गेम PUBG ने अपने ट्विटर हैंडल पर इसका एक टीजर जारी किया है। इस ट्वीट में ‘मिस्टीरियल जंगल’ मोड की एक तस्वीर भी पोस्ट की गई है। तस्वीर में दो प्लेयर्स दिखाए गए हैं जो Sanhok मैप को देख रहे हैं। इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि नया मोड सेनहॉक मैप में आएगा और प्लेयर्स को इसे ढूंढना पड़ेगा।
क्या होगा खास
हालांकि कंपनी की तरफ से नए मोड की ज्यादा जानकारी अभी तक जारी नहीं की इसगई है। रिपोर्ट्स की मानें तो प्लेयर्स को दो-दो की टीम में बंटकर गेम में खजाने की खोज करनी होगी। इस दौरान उन्हें इस बात का भी ध्यान रखना होगा कि दुश्मन उनसे पहले खजाना न पा लें,
बता दें कि पबजी ने सीजन 13 के रॉयल पास की रिलीज के समय इस नए मैप की झलक पेश की थी। उस समय कंपनी ने इसे जंगल अडवेंचर मोड (Jungle Adventure mode) नाम दिया था। ऐसा भी कहा जा रहा है कि इस मोड में प्लेयर्स को हॉट एयर बलून भी मिलने जा रहा है।PUBG Mobile ने कुछ समय पहले ही दो नए मोड (Vikendi मैप के लिए Arctic मोड और Erangel मैप के लिए Bluehole मोड) जोड़े थे। अर्कटिक मोड में प्लेयर्स को ठंडी लहरों से बचना होता है, वहीं, ब्लूहोल मोड में प्लेयर्स को ब्लू जोन का खतरा रहता है। कंपनी ने आखिरी बड़ा अपडेट 0.18.0 वर्जन में दिया था। उस समय मीरामार मैप में नया लैंडस्केप, हाउसिंग एरिया, रोड और रिसोर्स दी गई थी।
IBN NEWS