पूराबाजार विकासखण्ड के ग्राम पंचायत गंगौली में सूर्यवंश क्षत्रिय समाज के पुरोधा नरसिंह सूर्यवंशी के देख रेख में एवं चर्चित समाजसेवी इन्द्र पाल सिंह (आईपी सिंह) के कुशल संयोजन में नौ दिवसीय श्रीमद् वाल्मीकीय रामायण कथा (श्रीरामकथा) का आयोजन होने जा रहा है Iइस धार्मिक अनुष्ठान में अन्तर्रास्ट्रीय प्रवक्ता वाल्मीकिय रामायण मर्मज्ञ आचार्य श्री पुण्डरीक गोस्वामी जी महाराज नौ दिन तक रामकथा की अमृतवर्षा करेंगे I
आयोजन समिति के प्रवक्ता प्रभाकर सिंह ने बताया किधार्मिक अनुष्ठान के संयोजक प्रख्यात समाजसेवी इन्द्रपाल सिंह के निर्देश पर यहाँ कोविड-19के सभी निर्धारित प्रोटोकाल का पूरा ख्याल रखा जा रहा है I दिव्य कथा पण्डाल के दोनों प्रवेश द्वारों पर हैंड सेनिटाइजर मशीन एवं सर्जिकल मास्क की व्यवस्था होगी I
संयोजक इन्द्रपाल सिंह ने बताया कि यहाँआस-पास के गाँव-गिरांव के घर-घर से हर जाति वर्ग समाज के लोग प्रभुकथा का रसपान नवों दिन आसानी से कर सकेगें I
आज सप्ताहभरसे चलरहे तैयारियों को अंतिम रुप दिया गया । पुलिस-प्रशासन ने सुरक्षाव्यवस्था के मद्देनज़र सभीपण्डालों ,कथा पण्डाल , भोजभण्डारा पण्डाल ,यातायात पार्किंगस्थलों , अतिविशिष्ट अतिथियों के आवासीय काटेजों का स्थलीय निरीक्षण किया I