रिपोर्ट रोहित गौतम ibn24x7news पीलीभीत
बीसलपुर (पीलीभीत) मीरपुर वाहनपुर में चार दिन पूर्व गायब बालिका का पुलिस पता लगाने में नाकाम है।…
बीसलपुर (पीलीभीत): मीरपुर वाहनपुर में चार दिन पूर्व गायब बालिका का पुलिस पता लगाने में नाकाम है। परिजनों ने बालिका का अपहरण किए जाने की आशंका जताई है। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। पुलिस मामले को गंभीरता से नहीं ले रही है।
मीरपुर वाहनपुर निवासी वकील अहमद की बेटी फिजा (12) विगत 20 अगस्त को गांव में स्थित सरिया सीमेंट की दुकान से एक हजार रुपये उधार लेनी गई थी। मां हमसीदन ने भाई शकील के इलाज के लिए उसे रुपये उधार लेने भेजा था। दुकान से रुपये लेने के बाद वह घर लौट रही थी रास्ते से रहस्यमय ढंग से गायब हो गई।
बेटी काफी देर बाद जब घर नहीं पहुंची तो तलाश शुरू की। बेटी के न मिलने पर पिता ने कोतवाली में बेटी के गायब हो जाने की गुमशुदगी दर्ज कराई। परिजन बालिका का अपहरण किए जाने की आशंका जता रहे हैं। मां ने बताया कि कोई उनकी बेटी को पकड़कर ले गया है।
आरोप है कि पुलिस बेटी को नहीं तलाश रही है गुमशुदगी दर्ज कर पुलिस ने कर्तव्यों की इतिश्री कर ली है। गायब बालिका के न मिलने से पूरा परिवार परेशान है। बहन निशा, उजमा फिजा के न मिलने से काफी दुखी है। प्रभारी निरीक्षक हरीशंकर वर्मा ने बताया कि मामले में अज्ञात अपहरणकर्ता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, बालिका का पता लगाया जा रहा है।