Breaking News

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रमों के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त : उपायुक्त यशपाल

 

फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट

फरीदाबाद:उपायुक्त यशपाल ने बताया कि जिला में 21 जून सोमवार के अंतर्राष्ट्रीय योगा दिवस सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार कोविड-19 वैश्विक महामारी की हिदायतो के मद्देनजर 50 अलग-अलग स्थानों पर मनाया जाएगा | इसके लिए एडीसी सतबीर मान को औवर आल इंचार्ज नियुक्त किया गया है | एडीसी सतवीर मान ने भी आज रविवार को सभी नोडल अधिकारियों के साथ बैठक कर उन्हें दिशा निर्देश सरकार द्वारा जारी हिदायतो के अनुसार अधिकारियों को दिए | मुख्यमंत्री मनोहर लाल का चंडीगढ़ से सीधा योगा अंत लाइव प्रसारण सभी योगा स्थलों पर किया जाएगा |

एडीसी सतबीर मान ने योगा स्थलों का निरीक्षण कर अधिकारियों को दिशा निर्देश भी दिए | यशपाल ने बताया कि खेल परिसर में एडीसी सतबीर मान को,एनआईटी के स्कूल पार्क में एमसीएफ अतिरिक्त आयुक्त वैशाली को,मिल्खा सिंह ग्रीन पार्क में डीसीपी अर्पित जैन को, विवेकानंद पार्क सेक्टर-065 में एसडीएम अपराजिता को,अटल पार्क सेक्टर-64 में एसडीएम पंकज सेतिया को, मित्तल पार्क सेक्टर-7 में एसडीएम परमजीत को,बल्लभगढ़ पार्क सेक्टर 2 में जॉइंट कमिश्नर अलका चौधरी को, जीओ कैंपलैक्स आईटी 4 मे ईओ एचएसवीपी जितेंद्र कुमार कोय़, योगा धाम एसडीएम नगर एनआईटी में ज्वाइंट कमिश्नर एमसीएफ प्रशांत अटकान को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है |

 

इसी प्रकार व्यायामशाला तिलपत में सचिव कॉरपोरेशन नवदीप मैन को,छठ मैया पार्क बल्लभगढ़ में जीएम रोड़वेज राजीव नागपाल को,पर्वतीय कॉलोनी स्वर्ण जयंती पार्क में सचिव आरटीए जितेंद्र अहलावत को,व्यामशाला तिलपत 2 में राजकुमार को,विजेता पार्क बल्लभगढ़ सेक्टर-2 में डीआरओ विजय यादव को,चावला कॉलोनी बल्लभगढ़ अग्रसेन पार्क में डीडीपीओ राकेश मोर को,प्याली चौक पार्क में डीटीसी रविंद्र सिंह को,अटल पार्क सेक्टर-2 में डीटीसी सरोज बाला को,भारत कॉलोनी सिटी पब्लिक स्कूल में डीटीसी पुनीत शर्मा को, व्यामशाला नवादा में डीटीसी वंदना चौधरी को,व्यामशाला फतेहपुर तेगा में डीटीसी विजय कौशिक को,गर्ल स्कूल 6 छांयसा में डीटीपी रेणुका को,व्यामशाला मच्छगर में डीटीपी राजेंद्र शर्मा को,व्यायामशाला सोतई में डीएफएससी अशोक रावत को, व्यामशाला पावटा में डीईओ ऋतु चौधरी को,व्यामशाला जाजरू में जीएमडीसी ईश्वर सिंह यादव को, व्यामशाला खेड़ी गुजरान में,

 

एएच डब्ल्यूसी जसराना में डीसीडब्ल्यू नरेंद्र मलिक को, व्यामशाला धौज में डीएसडब्ल्यू सुशीला देवी को,शिव मंदिर गांव हीरापुर में वीपी मलिक को, सरकारी स्कूल कुराली में डीसीसी अजय पाल को,व्यामशाला गोठड़ा मोहब्ताबाद में सचिव मार्केट कमेटी विजय यादव को, जेएडी मंझावली में सचिव रेडक्रास विजय कुमार को, ज्ञानशाला कुराली में एआरसीएस नरेंद्र कुमार को,विवेकानंद पार्क इस्माइलपुर में माइनिंग अधिकारी राजेश कुमार को,व्यामशाला बात्तोला में पीओ आईसीडीएस दीपिका को,पीएसडब्ल्यू सी वजीरपुर में तहसीलदार श्रीमती नीरा सारन को,फतेहपुर बिलौच में नायब तहसीलदार कन्हैया लाल को,व्यामशाला सीकरी में नायब तहसीलदार यशवंत को, पीएसडब्ल्यू से अटाली में नायब तहसीलदार अजय कुमार को, सीएचडब्ल्यू सी भूपानी में नायब तहसीलदार दिनेश कुमार को,

 

व्यामशाला बदरोला में नायब तहसीलदार कर्ण कुमार को, कबूलपुर में नायब तहसीलदार तरुण को,शहनाजपुर में चुनाव तहसीलदार दिनेश दिनेश कुमार को, व्यायामशाला सिकरोना में बीडीपीओ प्रदीप कुमार को, व्यामशाला अरवा में कार्यकारी अभियंता सिंचाई बी एस रावत को,व्यामशाला महमदपुर में कार्यकारी अभियंता एमसीएफ ओपी कर्दम को,व्यामशाला नाचोली में कार्यकारी अभियंता एचएसवीपी जगदीश स्रोत को, व्यामशाला पाली में कार्यकारी अभियंता एमसीएफ जीपी बधवा को,सनातन धर्म मंदिर जवाहर कॉलोनी में एक्शन पीडब्ल्यूडी प्रदीप सिन्धु को और राजकीय स्कूल मोहना में कार्य कार्यकारी अभियंता एमसीएफ ओम दत्त को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है |

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

फरीदाबाद आयॅरन एण्ड स्टील ट्रेंड्स एसोसिएशन ने मनाया होली मिलन समारोह

  फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट फरीदाबाद:आयॅरन एण्ड स्टील ट्रेड्रस एसोसिएशन(फिस्टा) का होली मिलन समारोह …