चिकित्साधिकारी ने सर्व साधारण को अवगत कराया है कि कल 16 जनवरी को प्रातः 10 बजे से 5 स्थानों पर लगाई जायेगी वेक्सीन
जनपद फिरोजाबाद में कुल पाँच स्थानों पर कोविड-19 वैक्सीन लॉन्च की जाएगी। एफ0एच0 मेडीकल कॉलेज टूण्डला, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र टूण्डला, जिला चिकित्सालय फिरोजाबाद, जिला संयुक्त चिकित्सालय शिकोहाबाद तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जसराना वैक्सीनेशन कंेद्र निर्धारित किए गए है। प्रत्येक स्थान पर प्रातः 10.00 बजे से सांयः 04.00 बजे तक लगभग 100 हैल्थ वर्करों का टीकाकरण किया जायेगा। उन्होने बताया कि यह टीकाकरण स्वैच्छिक एवं पूर्णतः निःशुल्क है तथा यह टीका रजिस्टर्ड लाभार्थी को ही लगाया जायेगा। किसी भी लाभार्थी का टीका किसी अन्य व्यक्ति को नहीं लगाया जायेगा।
16 जनवरी के उपरान्त प्रत्येक सोमवार तथा प्रत्येक शुक्रवार को उक्त टीकाकरण का आयोजन समस्त जिला स्तरीय चिकित्सालयों एवं ब्लॉक स्तरीय स्वास्थ्य केन्द्रों पर किया जायेगा। यह टीकाकरण ए-सिम्टोमैटिक लाभार्थियों को ही किया जायेगा। लाभार्थी को इस टीकाकरण की प्रथम डोज के 28 दिन के उपरान्त द्वितीय डोज लगायी जायेगी।
इस दौरान तथा इसके उपरान्त लाभार्थी को नियमित रूप से मास्क लगाना होगा, सोसल डिस्टेन्सिंग का पालन करना होगा एवं बार-बार हाथ साफ करना होगा। इस टीकाकरण में पूर्व से रजिस्टर्ड लगभग 8500 हैल्थ केयर वर्करों को ही लाभ दिया जायेगा। (प्रथम चरण में) इसमें लगभग 300 कार्मिक टीकाकरण को सम्पन्न करायेंगे।
उन्होने बताया कि टीकाकरण से पूर्व लाभार्थी के मोबाईल नम्बर पर उसकी सूचना प्राप्त हो जायेगी। उसके उपरान्त लाभार्थी को निर्धारित स्थान पर निर्धारित दिनांक को तथा निर्धारित समय पर टीकाकरण स्थल पर उपस्थित होकर टीकाकरण करवाना होगा। टीकाकरण के 30 मिनट बाद तक ऑब्जरवेशन रूम में रहना होगा।
रिपोर्ट-सिद्धार्थ तिवारी IBN NEWS फ़िरोज़ाबाद