Breaking News

एसपी सिटी के निर्देश पर सीओ गोरखनाथ अपने दायित्वों के दौरान रहे मुस्तैद।

गोरखपुर। कानून व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त बनाए रखने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी के निर्देशन पर पुलिस अधीक्षक नगर सोनम कुमार के मार्गदर्शन में क्षेत्राधिकारी गोरखनाथ रत्नेश सिंह चरगांवा ब्लॉक पर अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए मुस्तैदी के साथ नामांकन प्रक्रिया को सकुशल संपन्न कराया। जिले में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के नामांकन की आज अंतिम तिथि है इसको लेकर जिला प्रशासन पूरी तरीके से मुस्तैद है। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के प्रथम चरण में गोरखपुर में 15 अप्रैल को मतदान होगा ग्राम पंचायत पद के उम्मीदवारों ने पर्चा भरने की आज अंतिम तारीख है इसके मद्देनजर चरगांवा ब्लॉक पर ग्राम पंचायत पद के दावेदारों ने आज भारी संख्या में पहुंचकर पर्चा भरा इस मौके पर ब्लॉक पर कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाए रखने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक नगर सोनम कुमार के मार्गदर्शन में क्षेत्राधिकारी गोरखनाथ रत्नेश सिंह मौजूद रहे उन्होंने मौजूद पुलिसकर्मियों की तैनाती को परखा और बिना वेरिफिकेशन के किसी को भी ब्लॉक के अंदर प्रवेश करने पर पुलिस को सख्त हिदायत दी।

About IBN NEWS

Check Also

देवरिया-बनकटा पुलिस टीम द्वारा 1.776 किलो गांजे के साथ 01 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार

आज दिनांक 16.04.2024 को क्षेत्राधिकारी सलेमपुर के कुशल पर्यवेक्षण में थाना बनकटा पुलिस टीम द्वारा …