गड़वार(बलिया) गड़वार व्यापार मंडल के बैनर तले गणतंत्र दिवस के अवसर पर यूनियन बैंक के समीप प्रशान्त इलेक्ट्रॉनिक एंड बैट्री सर्विस द्वारा लकी ड्रा का आयोजन किया गया। छोटे बच्चों द्वारा बास्क में से कूपन निकाला गया।इस लकी ड्रा कूपन में भाग्यशाली रहे प्रथम विजेता रामपुर निवासी व भाजपा नेता हिमांशू प्रताप सिंह’मंटू’ को पुरस्कार के रूप में फ्रीज,द्वितीय पुरस्कार के रूप में एलईडी टीवी व तृतीय पुरस्कार के रूप में बनवारी सिंह को वासिंग मशीन पुरस्कार के रूप में मिला वहीं अन्य 20 भाग्यशाली लोगों को सांत्वना पुरस्कार दिया गया।
इसके पूर्व व्यापार मंडल कार्यालय पर आनन्द प्रकाश सिंह द्वारा झंडारोहण किया गया।
इस अवसर पर ब्रजेश वर्मा, पूर्व प्रधान विपुल पाण्डेय , अंकुर पाण्डेय (पराशर) गोपाल गुप्ता, देवेंद्र गुप्ता, हरेराम वर्मा,लल्लन गुप्ता, मुन्ना चौरसिया,गजेंद्र सिंह, छोटेलाल गुप्ता, अभिषेक जायसवाल,अंजनी गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे।कार्यक्रम का सफल संचालन आनन्द प्रकाश सिंह ने किया।
रिपोर्ट वरूण चौबे IBN News ब्यूरो बलिया