23नवम्बर2019अदलहाट मीरजापुर – स्थानीय थाना क्षेत्र के अदलहाट घुरहूपुर मार्ग पर गरौडी व पथरौरा ग्राम के पास टैम्पो पलटने से एक व्यक्ति की मौत तथा पांच घायल हो गये।
सूत्रों के अनुसार बताया जाता है । कि अदलहाट थाना क्षेत्र के नैठी ग्राम निवासी आशाराम उम्र 54 वर्ष पुत्र विक्रमा ने कुछ लोगो के साथ अहरौरा थाना क्षेत्र के भुड़कुड़ा ग्राम में शादी समारोह में लगन करने के लिये गया था । व शादी समारोह में लगन खत्म होने पर सभी रात लगभग 2:30 बजे सभी टैम्पो से घर लौट रहे थे ।
और जैसे ही सब गरौड़ी व पथरौरा ग्राम के पास टैम्पो अनियन्त्रित होकर पलट गई ।जिसमे ऑटो के नीचे दबने से आशाराम पुत्र विक्रमा उम्र 54 वर्ष की घटनास्थल पर मौत हो गई व बाकी गम्भीर रुप से घायल हो गए । घायल अदलहाट थाना क्षेत्र के नैठी ग्राम निवासी धीरज व इब्राहिमपुर ग्राम निवासी सुजीत पुत्र प्रकाश को एम्बुलेन्स से ट्रामा सेन्टर वाराणसी भर्ती कराया गया है। नैठी ग्राम निवासी टैम्पो चालक राजकुमार तथा दो अन्य घायल है ,उन्हे हल्की चोटें है।
मृतक के पुत्र दीपक कुमार के तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर ऑटो को कब्जे में लेकर शव को अन्त्य परीक्षण के लिए भेज दिया ।
रिपोर्ट सुजीत कुमार ibn24x7news अदलहाट मिर्ज़ापुर