रिपोर्ट प्रमोद गर्ग ibn24x7news बीगोद राजस्थान
बिगोद 18 अगस्त–/ दो बाइक सवार भीलवाड़ा की ओर से आ रहे थे उसी दौरान एक ट्रैक्टर की टोली के पीछे बाइक जा घुसी दुर्घटना इतनी जबरदस्त थी कि एक जना गंभीर रूप से घायल हो गया ,दूसरे सामान्य चोट आयी घायलो के बारे में अभी तक पूर्ण जानकारी नहीं मिल पाई सूत्रों ने बताया जयपाल सिह पिता अंसमन सिंह स्वास्तिक पिता जीवन लाल पटेल बताए गए हैं घायलों को वेन की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया गया सूचना मिलने पर बिगोद थाना प्रभारी जसवंत सिंह मौके पर पहुंचे। यह घटना बीगोद कस्बे के पावन धाम के पास निकट भीषण दुर्घटना में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये। मौके पर भीड़ जमा हो गई