संवाददाता – मुदस्सिर हुसैन आईबीएन न्यूज
मवई अयोध्या – विधान सभा क्षेत्र रुदौली से भाजपा के किसान महापंचायत में एक हजार किसान शामिल होंगे।किसान महापंचायत जिला मुख्यालय पर सुरेंद्र लान कौशलपुरी में 14 दिसंबर को आयोजित होगा।भाजपा प्रदेश प्रभारी राधा मोहन सिंह किसान पंचायत को संबोधित करेंगे।
डाक बंगले पर आयोजित बैठक में विधायक रामचंद्र यादव ने कहा कि किसान महापंचायत में अधिक से अधिक किसानों की सहभागिता होनी है।भाजपा कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों के साथ तैयारी बैठक को संबोधित कर रहे थे।विधायक ने कार्यकर्ताओं व भाजपा पदाधिकारियों से कार्यक्रम में पहुंचने की अपील की।इस दौरान राज किशोर सिंह,कुलदीप सोनकर,राम राज लोधी आदि मौजूद रहे।