अयोध्या कार्तिक मेले को लेकर रेलवे भी अलर्ट हो गया है। स्टेशन परिसर में भीड़ पर नियंत्रण को देखते हुए इस बार नई पाबंदियां देखने को मिलेंगी। स्टेशन परिसर में सिर्फ आरक्षित टिकट धारक यात्री ही प्रवेश कर सकेंगे। कार्तिक मेले के दौरान हर साल बड़ी संख्या में श्रद्धालु परिक्रमा समाप्त करने के बाद ट्रेनों से अपने-अपने गंतव्य हो रवाना होते हैं। अयोध्या जंक्शन पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु रहते हैं, लेकिन कोरोना को लेकर लगाई गई पाबंदियों के बाद रेलवे ने भी लगाम कसी है। यही वजह है कि इस बार रेलवे की ओर से कोई मेला स्पेशल ट्रेन संचालित करने की भी घोषणा नहीं हुई है। अयोध्या स्टेशन अधीक्षक एमएन मिश्र ने बताया कि पूर्व में अनारक्षित टिकट लेकर बड़ी संख्या में श्रद्धालु अपनी यात्रा करते थे। इस बार यह सुविधा नहीं है। आरक्षित टिकट वालों को ही स्टेशन परिसर में आने की अनुमति होगी। अव्यवस्था न फैलने पाए इसके लिए बड़ी संख्या में आरपीएफ, जीआरपी व जिला पुलिस की फोर्स उपलब्ध कराई गई है।