रिपोर्ट कंवलजीत सिंह ibn24x7news इंदौर
इंदौर- एमआईजी थाने में एक कोर्ट कर्मचारी द्वारा लगाई गई फांसी मामले में आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरण के आरोपी बनाए गए आरक्षक कृष्णा पटेल और राजकुमार द्विवेदी ने सोमवार को जिला न्यायालय में सरेंडर कर दिया।
न्यायालय ने दोनों को जेल भेजने के आदेश दिए।
विशेष जज बीके द्विवेदी की कोर्ट में इन दोनों ने सरेंडर किया। मृतक पंकज की माँ फुलकुँवर के एडवोकेट धर्मेंद्र गुर्जर ने बताया कि कोर्ट ने दोनों को जेल भेजने के आदेश दिए।
उल्लेखनीय है कि कोर्ट कर्मचारी पंकज वैष्णव द्वारा एमआईजी थाने में करीब पौने चार साल पहले 20 दिसंबर 2015 को फांसी लगाने की घटना हुई थी।
इस मामले में सीआईडी पुलिस द्वारा एम आई थाने के तत्कालीन टीआई सैयद व तीन पुलिसकर्मियों पर धारा 306 (आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित करना) व अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर चालान कोर्ट में पेश किया गया था।
इसी प्रकरण में आरोपी टीआई सैयद ने भी पूर्व में कोर्ट में सरेंडर किया था और कई दिन जेल में रहकर फिर हाई कोर्ट से जमानत हुई थी।