Breaking News

महान दार्शनिक कार्ल माक्र्स के जीवन विषयक गोष्ठी पर आयोजन

 

संवाददाता मुदस्सिर हुसैन IBN NEWS मवई अयोध्या

05/05/2021 अयोध्या – महान दार्शनिक, अर्थशास्त्री, विश्व सर्वहारा के महान शिक्षक एवं वैज्ञानिक समाजवाद के प्रणेता कार्लमार्क्स की जयंती पर उन्हें सादर नमन करते हुए वजीरगंज कार्यालय पर जिलाध्यक्ष कामरेड धीरज द्विवेदी की अध्यक्षता में भारत की जनवादी नौजवान सभा जिला सचिव मंडल द्वारा”कालमार्क्स व उनका जीवन”विषय पर गोष्ठी का आयोजन किया गया।गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए प्रदेश महासचिव सत्यभान सिंह जनवादी ने कहा कि महान क्रांतिकारी कार्ल मार्क्स जितने बड़े दार्शनिक थे उतने ही बड़े प्रेमी भी थे।

कार्लमार्क्स ने पूरी दुनिया के श्रमिकों को एक जुट होकर जुल्म के खिलाफ व रोजगार के लुए लड़ने की प्रेरणा दिया।काम के घण्टे तय हुए और आज देश की सत्तासीन सरकार श्रमिको के खिलाफ काम कर रही है

यह कोई संयोग नहीं है कि इतिहास में जितने भी क्रांतिकारी व्यक्तित्व हुये हैं, जितने भी प्यारे इंसान हुये हैं, उन सब में एक बात कॉमन है । वे सभी प्रेम करने वाले थे।मार्क्स का जीवन बहुत ही संघर्ष पूर्ण रहा।मार्क्स अपनी पत्नी जेनी से बहुत प्रेम करते थे।
मार्क्स ने दो साल में जेनी के लिये कविताओं के तीन खंड लिखे जिनमें एक का शीर्षक था – ‘प्यार की किताब’ एक थी ‘गीतों की किताब’।

गोष्ठी में माकपा नगर सचिव कामरेड रामजी तिवारी,कामरेड महावीर पाल,कामरेड आनंद सिंह,कामरेड सोएब अहमद मौजूद रहे।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

गाजीपुर-स्थापित हुई महर्षि विश्वामित्र की मनमोहिनी प्रतिमा रामभक्तों में उत्साह दिन भर चला भण्डारा

टीम आईबीएन न्यूज राकेश की रिपोर्ट गाजीपुर: रामनवमी के पावन पर्व पर जनपद के राम …