रिपोर्ट अंजनी कुमार IBN NEWS रायबरेली
रायबरेली । भारतीय संविधान के शिल्पकार,भारतरत्न, बोधिसत्व बाबा साहब डॉ0 भीमराव अम्बेडकर जी के परि निर्वाण दिवस पर बहुजन शक्ति संघर्ष वाहिनी,विश्व दलित परिषद व शहर के अन्य समाजिक संगठनों के संयुक्त तत्वाधान में “सद्भावना संदेश यात्रा” का आयोजन जिलाधिकारी निवास के निकट स्थित तथागत बुद्ध , संत गाडगे महाराज, व महर्षि स्वपच सुदर्शन महाराज की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर शुरू किया गया । जो अस्पताल चौराहा व खालसा चौक, चंदा पुर कोठी , यूनियन बैंक चौराहा होते हुए आंबेडकर प्रतिमा पर अर्दांजली अदा कर समापन किया गया।
सद्भावना संदेश यात्रा में शहर भर से सैकड़ों कि संख्या में लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कर समाज में आपसी भाईचारा, समता, स्वतंत्रता , बंधुत्व, बनाए रखने का सद्भावना संदेश दिया और भारतीय संविधान के मूल उद्देश्य को बचाए रखने का संकल्प कर संविधान निर्माता को श्रद्धांजलि अदा करते हुए श्रद्धांजलि सभा में विचार व्यक्त किए ।
कार्यक्रम में अपनी सहभागिता देने में प्रमुखता में शैलेंद्र कुमारी, नीलम भारती, राजेश कुरील, रोहित चौधरी , कामरेड अफ़रोज़ आलम, राजेंद्र कुमार बौद्ध ,अनिल कांत, प्रमोद बौद्ध, ई एस के आर्या, राम प्रसाद, जवाहर लाल ,घनश्याम , शिव कुमार, विमल किशोर सबरा, हरद्वारी राम, राजेंद्र सिंह , समुझ लाल धीमान, चंद शेखर बौद्ध , विनय कुमार सुदर्शन , सूबेदार हरिप्रसाद ,नीलम भारती ,श्री राम , एस एल बौद्ध , दिनेश वाल्मीकि , शिव शंकर वाल्मीकि, शिव नारायन सोनकर, सी बी गौतम, देशराज, प्रीतम कुमार, एडवोकेट नरेंद्र बौद्ध, राजेंद्र कुमार, राजन कुमार , शुभम चौधरी, राजेश निर्मल, राजेंद्र चौधरी , देवेंद्र भारती , अनिल कुमार पत्रकार, श्यामलाल दिवाकर, राहुल वर्मा, राजीव वर्मा , विनय कुमार अंबेडकर , डॉक्टर पवन राव अंबेडकर रमेश कुमार , ललित कुमार , गया प्रसाद , डी डी कुशवाहा , कुलदीप चौधरी, अजीत आर्यन , विजय कनौजिया, जीतेंद्र कुमार, आसाराम रावत, प्रदीप कुमार , अनिल कुमार, मालती देवी, अनुज कुमार, सतनाम जी डी, अशोक प्रियदर्शी , मास्टर रामभरोसे व अन्य लोग उपस्थित रहे।