बहराइच जिले के थाना नवाबगंज में विगत दिनों कोरोना महामारी को लेकर लिए गए सैंपल मे छह पुलिसकर्मियों को कोरोना पॉजिटिव का आया रिपोर्ट, जिससे लोगों में फैली दहशत | कस्बा नवाबगंज मे विगत दो सप्ताह पूर्ब कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद स्थानीय थाना नवाबगंज के पुलिसकर्मियों का सैंपल लिया गया था | जिसे जांच हेतु लखनऊ भेजा गया था | प्राप्त विवरण के अनुसार छह पुलिसकर्मियों मे1-प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सिंह, 2 – एस.आई.राम सजीवन निषाद, 3 – का0उपेंद्र कुमार यादव, 4 .का0 संतोष कुमार,5 – फॉलोवर आनंद मणी 6. फॉलोवर दिनेश कुमार,को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है जिसकी खबर स्थानीय थाना नवाबगंज के कर्मियों व क्षेत्र में पहुंचने पर लोगों में भय व्याप्त हो गया है | वहीं प्रभारी चिकित्सा अधिकारी अर्चित श्रीवास्तव ने बताया की कोरोना पॉजिटिव पाए गए मरीजों के लिए उनके आइसोलेट के लिए अधिकारियों को भेज कर प्रबंध किया जा रहा है |