Breaking News

पंचायत चुनाव नामांकन प्रक्रिया को लेकर रूपरेखा तैयार

 

संवाददाता मुदस्सिर हुसैन IBN NEWS मवई अयोध्या

02/04/2021 अयोध्या – जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी अनुज कुमार झा के निर्देश पर अपर जिलाधिकारी ने आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दृष्टिगत प्रत्याशियो के नामाकंन हेतु दिनांक 03 अप्रैल 2021 से 07 अप्रैल 2021 तक अयोध्या नगर क्षेत्र में प्रत्याशियों के वाहनों का डायवर्जन व पार्किंग व्यवस्था संबंधी दिशानिर्देश जारी किया उन्होंने बताया कि
01. कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित अपर जिला अधिकारी वित्त एवं राजस्व के न्यायालय में होगा। कार्यावधि प्रातः 08 बजे से सांय 05 बजे तक है।

 

02. नामांकन कर्ताओं/प्रस्तावको का प्रवेश गेट नम्बर 06 ट्रेजरी गेट से होगा।
03. एस०एस०पी० आवास चौराहा बैरियर के आगे किसी भी वाहन के प्रवेश की अनुमति नही होगी। यहां से पैदल नामांकन से सम्बन्धित नामांकनकर्ता अभ्यर्थी व उनके प्रस्तावक पैदल-पैदल आकर गेट नम्बर 06 से प्रवेश करेगें।
04. एक प्रत्याशी के साथ एक प्रस्तावक के अतिरिक्त अधिकतम दो व्यक्ति ( एक निर्वाचक अभिकर्ता व एक सहयोगी) गेट नम्बर 06 से नामांकन परिसर में प्रवेश करेगें।

05. सहादतगंज बाईपास से आने वाले वाहन टी0वी0 टावर तिराहा से होकर डी०एम० आवास तिराहा से सुरसरि कालोनी होते हुए एस०एस०पी0 चौराहा बैरियर तक आयेगें। तथा अपने वाहनो की पार्किगं स्काउट गाइड ग्राउण्ड में करेगें।
06. देवकाली, अयोध्या, नाका बाईपास से आने वाले वाहन तहसील तिराहा के पास स्काउट गाइड के पास तक आयेगें।
07. कचहरी गेट नम्बर 01 से एस०एस०पी0 आवास चौराहा की तरफ वाहन का प्रवेश पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगा।

08. बिजली घर तिराहा से कचहरी गेट नम्बर 06 की तरफ पूर्णतः वाहन प्रवेश प्रतिबन्धित रहेगा।
09. एस०एस०पी० आवास चौराहा से कचहरी गेट नम्बर 06 की तरफ पूर्णतः वाहन प्रवेश प्रतिबन्धित रहेगा।
10. तहसील तिराहा से एस0एस0पी0 आवास चौराहा की तरफ वाहन प्रवेश पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगा।
नोट. आवश्यक सेवाए प्रतिबन्धित नही रहेगें।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

गाजीपुर:बीच शहर घंटो दहकती रही आग ब्रांडेड शोरूम रुम सहित इलेक्ट्रिक की दुकान गोदाम सबकुछ खाक

  टीम आईबीएन न्यूज राकेश की रिपोर्ट शहर के बीच विशेश्वरगंज चौकी के सकलेनाबाद मंदिर …