गडहनी (भोजपुर ) गडहनी प्रंखड अंतर्गत प्रखंड कार्यालय में सोमवार को पैक्स चुनाव को लेकर चल रहे नामांकन प्रक्रिया का तीसरा दिन पुलिस प्रशासन की कड़ी सुरक्षा के बीच संपन्न कराया गया।उप निर्वाचन पदाधिकारी राम चंद्र राम व सत्येंद्र कुमार सिंह ने बताया कि पैक्स अध्यक्ष व सदस्य के नामांकन को लेकर कुल 4 काउंटर बनाया गया है। जिसमें दो काउंटर अध्यक्ष व दो काउंटर सदस्य के लिए काउंटर बनाया गया है ताकि लोग शांतिपूर्ण तरीके से अपना नामांकन पत्र दाखिल करवा सके।
साथी ही निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि नामांकन के तीसरे दिन अध्यक्ष पद के लिए 9 तथा सदस्य पद के लिए 26 अभ्यर्थी अपना अपना नामांकन पत्र दाखिला करवाया जिसमें गडहनी पंचायत से अध्यक्ष पद के अब्दुल क्यूम अंसारी पंचायत से एक ही मात्र हुआ निर्विरोध व सदस्य अभ्यार्थियों ने अपना अपना नामांकन पर्चा अध्यक्ष पद के लिए भरा।बताते चलें कि जहां नामांकन के तीसरा दिन नामांकन काउंटर पर काफी भीड दिखा वही नामांकन काउंटर पर नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए लंबी कतार लगी रही सभी प्रत्याशी अपने सहयोगियों के साथ काफी संख्या में पहुंचे हुए थे जिससे प्रखंड परिसर में मेला की तरह दिख रहा था लोग अपने-अपने प्रत्याशियों का समर्थन करते नजर आए।
पंचायत से पैक्स अध्यक्ष पद के लिए पंचायत के अपने समर्थकों के भारी भीड़ के साथ प्रखंड कार्यालय पहुंचे और अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। नामांकन पत्र दाखिल कराने के बाद काफी उत्साहित लोग दिख रहे। नामांकन पत्र एंव सैकड़ों समर्थकों के साथ प्रखंड कार्यालय पहुंचकर नामांकन हुआ ।
रिपोर्ट अमरेन्द्र कुमार मिश्र IBN24X7NEWS भोजपुर