रिपोर्ट अरविंद यादव ibn24x7news महाराजगंज
नौतनवा महाराजगंज- नौतनवां नगर निवासी गोरखपुर के इलेक्ट्रानिक मीडिया के पत्रकार अजय त्रिपाठी के पिता पंडित विंध्याचल त्रिपाठी उर्फ शास्त्री जी का विगत शनिवार लखनऊ में इलाज के दौरान मृत्यु हो गई उनकी उम्र करीब 78 वर्ष थी। वह विगत कुछ दिनों से बीमारी चल रहे थे। उनके निधन की सूचना से समस्त नौतनवा नगर एवं स्थानीय पत्रकारों में शोक की लहर दौड़ गई।
सोमवार को नगर के समस्त पत्रकारों द्वारा एक शोक सभा आयोजित कर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रख ईश्वर से प्रार्थना किया। शास्त्री जी वेद-शास्त्र, संस्कृत एवं ज्योतिष विद्या के परम ज्ञानी थे। पत्रकारों ने उनके निधन से नौतनवा को एक अपूरणीय क्षति बताई।
शोक संवेदना में जगन्नाथ त्रिपाठी,जीत बहादुर गुप्ता, गुलाम मुस्तफा इद्रीशी, अमित त्रिपाठी, राहुल त्रिपाठी, मुराद अली, नितेश मद्धेशिया, अजय पाठक, आलोक जोशी, विजय चौरसिया,अतीक अहमद, राजा अग्रहरी, हेमंत यादव सहित पूर्व विधायक मुन्ना सिंह, चेयरमैन गुड्डू खान, शाहनवाज खान, बृजेश मणि, प्रमोद पाठक सहित तमाम गणमान्य नागरिकों ने उनकी आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखा।