ब्यूरो रिपोर्ट राकेश पाण्डेय IBN NEWS ग़ाज़ीपुर
गाजीपुर। मुहम्मदाबाद कोतवाली के अदिलाबाद नई के सेवानिवृत सैनिक कृतार्थ राय (66) के कनपटी के पास धारदार हथियार से प्रहार कर हत्या कर दी गयी।
घटना उनके आवास परिसर स्थित कमरे में हुई।
घटना की जानकारी होने पर पुलिस अधीक्षक डा.ओमप्रकाश सिंह मौके पर पहुंचकर पूरे मामले की जानकारी ली। पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मृतक के पुत्र राहुल राय की तहरीर पर पुलिस ने कस्बे के युवक के खिलाफ मामला पंजीकृत कर कार्रवाई में जुटी।
मोहम्दाबाद कोतवाल ने बताया कि पैसों के लेन-देन में हत्या का मामला प्रकाश में आया है। फ़िलहाल तफ्तीश की जा रही है।