संवाददाता – मुदस्सिर हुसैन आईबीएन न्यूज
✍️जुआरियों के फड से 1080 रुपए किए बरामद
मवई अयोध्या – श्रीमान डीआईजी/ एसएसपी के दिशानिर्देशन में अपराध/ अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत प्रभारी निरीक्षक पटरंगा के कुशल नेतृत्व में रविवार को उ0नि0 विजय कुमार यादव का0 सुनील कुमार का0 रामकिशुन यादव का0 आशीष यादव का0 रामाश्रय यादव का0 अभिषेक कुमार ने समय करीब 3 बजे ग्राम रानीमऊ के पास आम की बाग से सार्वजनिक स्थान पर हारजीत की बाजी लगाकर जुँआ खेल रहे
अली अहमद पुत्र पीरु उर्फ कल्लू उम्र 38 वर्ष,मतलूब पुत्र महबूब उम्र करीब 55 वर्ष,फहीम पुत्र सफीक उम्र करीब 28 वर्ष समस्त नि0गण ग्राम रानीमऊ थाना पटरंगा जनपद अयोध्या को 52 अदद ताश के पत्ते व कुल 1080 रुपये के साथ पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिया है।जिनके विरुद्ध मु0अ0सं0-276/20 धारा 13 जुआ अधिनियम के तहत जेल भेज दिया है।