संवाददाता मुदस्सिर हुसैन IBN NEWS मवई अयोध्या
09/12/2020 मवई अयोध्या – पटरंगा थाना क्षेत्र की पुलिस ने मंगलवार को दो आरोपियों को दस दस लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ ग्राम अशरफपुर गंगरैला मोड़ के पास से गिरफ्तार कर कर लिया।
पटरंगा थानाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि दो आरोपी दस दस लीटर अवैध कच्ची शराब लेकर ग्राम गंगरैला मोड़ के पास कहीं जाने के इंतजार में है।
सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष पटरंगा ने तत्काल उपनिरीक्षक सुनील कुमार,रामखेलाड़ी व का0 सुनील कुमार,राम किसुन,विनोद कुमार,रामाश्रय यादव,रोहित कुमार की टीम ने मौके पर पहुंचकर ग्राम अशरफपुर गंगरैला मोड़ के पास से दो आरोपियों को 10-10 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया।उपनिरीक्षक सुनील कुमार ने बताया कि ग्राम अशरफपुर गंगरैला मोड़ के पास से अवैध कच्ची शराब के साथ राम पुत्तन पुत्र स्वर्गीय लक्ष्मी प्रसाद 40 वर्ष व मिठाई लाल पुत्र महा 48 वर्ष निवासी ग्राम अशरफपुर गंगरैला पटरंगा थाना क्षेत्र को 10,10 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार कर पटरंगा थाना में दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध मु0अ0सं0 256/20धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत जेल भेज दिया गया है।