संवाददाता – मुदस्सिर हुसैन आईबीएन न्यूज
मवई अयोध्या – अपहरण के मुकदमे से संबंधित गुमशुदा को थाना पटरंगा की पुलिस ने सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द किया।
थाना पटरंगा अंतर्गत जखौली गांव निवासी सूर्यनाथ पांडे पुत्र त्रिलोकी नाथ पांडे द्वारा बीते 28 अक्टूबर को थाना पटरंगा पर इस आशय की लिखित तहरीर दी गई थी कि उसका 22 वर्षीय पुत्र अनुपम उर्फ मिंटू अपने घर से बाल कटवाने के लिए जखोली चौराहे की तरफ गया था लेकिन काफी समय बीत जाने के बाद भी वह वापस घर नहीं आया था।इस संबंध में 28 अक्टूबर को थाना पटरंगा पर अपहरण से संबंधित मुकदमा अपराध संख्या 213 /20 धारा 364 आईपीसी अज्ञात के विरूद्ध पंजीकृत किया गया था।इस मुकदमे की विवेचना पटरंगा थाने के उपनिरीक्षक गुलाम रसूल द्वारा की जा रही थी।उपनिरीक्षक गुलाम रसूल ने बताया कि गुमसुदा की खोजबीन वा तलाश की जा रही थी।टिकैतनगर,रामसनेहीघाट,हैदरगढ़,बाराबंकी,लखनऊ व अन्य कई स्थानों पर काफी जद्दोजहद करते हुए लगातार खोजबीन वा तलाश के बाद करीब 38 दिन के बाद 05 दिसंबर शनिवार को मुकदमा उपरोक्त से संबंधित गुमशुदा अनुपम उर्फ मिंटू को अयोध्या से बरामद किया गया।गुमशुदा अनुपम उर्फ मिंटू के पिता सूर्यनाथ पांडे द्वारा बताया गया कि उसके पुत्र की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है।वह घर से भटकते हुए अयोध्या तक पहुंच गया था।अनुपम का ना तो किसी ने अपहरण किया था और ना ही किसी ने गायब अथवा छुपाया था बल्कि उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण घर से भटकते हुए अयोध्या तक पहुंच गया था।थानाध्यक्ष पटरंगा अशोक कुमार सिंह ने बताया कि 38 दिनों के बाद उपनिरीक्षक गुलाम रसूल व आरक्षी रोहित कुमार यादव द्वारा गुमशुदा को सकुशल बरामद कर थाने पर लाकर गुमशुदा के पिता सूर्यनाथ पांडे को सकुशल सुपुर्द किया गया।