कैसरगंज विकासखण्ड के आदर्श संविलयित विद्यालय बगहिया में अनुचर पद पर कार्यरत पवन कुमार गुप्ता का चयन ब्लॉक संसाधन केंद्र कुण्डासर पर परिचारक पद पर हुआ,विद्यालय परिवार बगहिया ने अपने साथी के लिए शानदार विदाई समारोह कस आयोजन कर पवन गुप्ता को भविष्य की शुभकामनाएं दी,साथ हो उनके सहयोग को याद दिया विद्यालय के प्रधानाध्यापक सत्यवरन सिंह ने बुके,अंगवस्त्र,स्मृतिका दी,विद्यालय के शिक्षक नवीन मिश्र, दिनेश वर्मा,सुनीता देवी, एकता गुप्ता ने अपने विचार रखे, विद्यालय के बच्चों ने बूके,कलम,ग्रीटिंग कार्ड आदि देकर शुभकामनाएं प्रेषित की,विदाई समारोह का संचालन रसल रघुवंशी ने किया इस समारोह में ग्राम प्रधान पति कैलाश यादव,विद्यालय शिक्षा समिति अध्यक्ष शिव कुमार,धनीराम,प्रमोद समेत गांव के अन्य लोगों के सहभागिता दी।
IBN24X7NEWS