Breaking News

वैक्सिनेशन के लिए सेन्ट जोसेफ स्कूल में लोगों का लगा हुजुम

रिपोर्ट फणीन्द्र कुमार मिश्र                                 सिसवा बाजार महराजगंज

जैसा कि हम जानते हैं कि कोविंड 19 वैश्विक बीमारी ने पूरे संसार को अपनी दुःखदायी गिरफ्त में कर लिया है।जहा तमाम देश इससे निजात पा चुके है तो वहीं कई देश इससे निजात पाने के प्रयास में लगे हुए हैं।

वैक्सीनेशन के इसी क्रम भारत सरकार के निर्देशन मे आज उ० प्र०सरकार द्वारा निचलौल के सेन्ट जोसेफ स्कूल में वैशिनेशन का कार्य लोगो के अनुसार किया जा रहा है बताते चले कि वैशिनेशन को लेकर लोगों की एक विशाल हुजूम” पहले मैं, पहले मैं” के चक्कर मे आज धक्का -मुक्की करते हुए दिखी जबकि प्रशासन के एक या दो लोग अन्दर चुप्पी साधे स्कूल के अंदर थे पता नही उनकी कौन सी मजबुरी थी? या वे किसी खास काम पर थे? लोग अपनी बीमारी परवाह किये बिना प्रोटो काल तोड़कर स्वयं अपनी बीमारी के जिम्मेदार होते जा रहे है । उन्हें भी सोचना चाहिए की कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करके वो सुरक्षित रह सकते हैं लेकिन कुल मिलाकर कहा जा सकता है कि स्थिति भयावह व जोखिम भरी थी।

About IBN NEWS

Check Also

द्वितीय विश्व युद्ध का हीरो पायलट सरदार दिलीप सिंह मजेठिया नहीं रहे—-

प्रणव तिवारी,उपसम्पादक गोरखपुर -द्वितीय विश्वयुद्ध के हीरो पायलट सरदार दिलीप सिंह मजीठिया पे अपने जीवन …