गोरखपुर
गोरखपुर। पूरे देश मे आज मकर संक्रांति का पर्व मनाया जा रहा है आज इस मौके पर सुबह सीएम योगी आदित्यानाथ ने करीब 4:00 बजे गुरु गोरक्षनाथ जी को खिचड़ी चढ़ाई। आज सुबह से ही गोरखनाथ मंदिर में हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ इक्कठा हो रखी है। 4:00 बजे सीएम योगी आदित्यनाथ के खिचड़ी अर्पित करने के बाद मंदिर का श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया है। कोरोना के प्रोटोकॉल के अंतर्गत ही श्रद्धालुओं को मंदिर में जाने की इजाज़त दी जा रही है। वैसे इस साल हर साल की चुलना में काफी कम श्रद्धालु दिखाई दिए। लेकिन करोना पर श्रद्धालुओं की आस्था भारी दिखी बता दें कि गोरखनाथ मंदिर में खिचड़ी चढ़ाने की परंपरा है। ये खिचड़ी शुद्ध देशी घी में बनी होती है, ये सबको पूरे दिन परोसा जाता है। खिचड़ी खाने मंदिर हर साल यहां लोग आता है। गोरखनाथ मंदिर के प्रसिद्ध खिचड़ी मेला में हरियाणा, दिल्ली, यूपी, बिहार समेत और कई राज्यों के साथ नेपाल तक के श्रद्धालु मंदिर में खिचड़ी चढ़ाने आते हैं बताते चले कि 14 जनवरी, गुरूवार को सुबह 08:30 मिनट पर मकर संक्रांति स्नान का मुहूर्त शुरू हो जाएगा, और ये शाम 05:46 मिनट पर खत्म होगी। आज इसकी पुण्य काल की कुल अवधि 09 घंटा 16 मिनट की है। स्नान और दान के लिए महा पुण्य काल सबसे शुभ समय माना जाता है। इसीलिए आप इस अवधि के दौरान ही स्नान और दान करें। मकर संक्रांति के दिन सुबह 08:30 मिनट से शाम 05:46 मिनट की अवधि में आप कभी भी स्नान और दान कर सकते हैं।