ब्यूरो रिपोर्ट तीरथ पनिका IBN NEWS मध्यप्रदेश
राजनगर – एस ई सी एल हसदेव क्षेत्र राजनगर में इन दिनों अतिक्रमण बड़ी तेज गति से पांव पसार रहा है। ग्राम पंचायत बनगवा (राजनगर) में जिधर भी निगाह फैलायी जाय वहाँ अतिक्रमण ही अतिक्रमण देखने को मिलेगा । जिसका ताजा उदाहरण है बुधवारी बाजार में 30×50 साइज़ के अतिक्रमण का शासन एवं प्रशासन को क्षेत्र की जनता एवं जनप्रतिनिधि भाजपा मंडल अध्यक्ष राजेश कलशा ने शिकायत पत्र के माध्यम से भी अवगत कराया पर किसी प्रकार की प्रतिक्रिया न होने पर अपने अधिकारों की लड़ाई के लिए आगे आना ही पड़ता है।
इसी कड़ी में 26 नवंबर को विजय जायसवाल और क्षेत्र के लोगों ने मिलकर अनुविभागीय दंडाधिकारी को पत्र लिखकर अतिशिघ्र अतिक्रमण रोकने के लिए शिकायत पत्र दिया था। परन्तु आज तक किसी प्रकार की कार्यवाही न होने पर क्षेत्र के ही मुकेश,भागीरथी, एवं अन्य लोगों के द्वारा राजनगर में स्थित भगत सिंह चौक पर भूख हड़ताल शुरू कर दिया गया है। भूख हड़ताल का मुख्य उद्देश्य यह भी सामने आ रहा है
और वो कारण है ग्राम पंचायत बनगवा में सरपंच एवं सचिव के द्वारा कराये जा रहे गुडवत्ता विहिन कार्यो को लेकर किसका उल्लेख शिकायत पत्र में किया गया है।
अब देखना यह होगा कि शासन एवं प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा क्षेत्र में हो रहे अतिक्रमण को रोक पाने में क्या कार्यवाही हो पाती है