Breaking News

चौपाल लगाकर लोगों को वैक्सीनेशन के लिए किया गया जागरूक

आज सामाजिक संस्था ‘पहल’ जिसने 6 जून को 44 यूनिट ब्लड एकत्रित किया था की पहली चौपाल लगायी गयी । इस चौपाल में आस- पास के ग्रामीण क्षेत्रों के लोगो को एकत्र करके वैक्सीनेशन हेतु संस्था सचिव डॉ पंकज तिवारी द्वारा जागरूक किया गया । लोगो द्वारा वैक्सीनेशन हेतु नाम भी लिखवाया गया । जल्द ही कैम्प RPIC School मे लगवाकर वैक्सीनेशन भी करवाया जायेगा । इस चौपाल में तमाम लोगों ने सवाल किए जिसका जबाब संस्था के सचिव डॉ पंकज तिवारी ने दी।यह एक अत्यंत सफल,लोगों जागरूक करने वाला कार्यक्रम रहा ।

यह कार्यक्रम अलग अलग क्षेत्रों में आगे भी चलाया जायेगा इस बात की जानकारी संस्था अध्यक्ष पंडित अवधेश चौबे ने दी। इस कार्यक्रम में वैक्सीनेशन हेतु महेन्द्र राजभर, हुसैन, रहीम,हरिवंश,इबादत,सदरेआलम,साहबअली,अफरोज ,सैफअली,रेघन,नौसाद,फरमान,समसुद्दीन,सुनीता,जोहरा,सवाना,असलम, विजय,इल्लाफ, अब्बास,आजरा राहुन,हिला,पूनम, जियाना,सब्ब निशा, एनैल निशा,अब्दुल्ला तथा किसमावती ने अपने नाम दिए।

फणीन्द्र कुमार मिश्र संवाददाता सिसवा बाजार

About IBN NEWS

Check Also

मवई अयोध्या – श्रीराम नवमी के उपलक्ष्य में मां कामाख्या धाम परिसर में लगने वाला मेला हर्षोल्लास के साथ खुशनुमा माहौल में हुआ संपन्न

  मुदस्सिर हुसैन IBN NEWS अयोध्या 19 अप्रैल – तहसील रुदौली अंतर्गत विकास खंड मवई …