अम्बेडकरनगर जिले के बसपा सांसद रितेश पाण्डेय के पैट्रोल पम्प पर कार्यरत मैनेजर अंकित पाण्डेय पुत्र रबिन्द्र 25 बर्ष निवासी ग्राम जयसिंहमऊ बढइयाँ थाना तारुन की शनिवार सायं करीब 7.30 बजे चनहा पिपरी मार्ग पर घर लौटते समय बेलगरा गदुरहवा के पास तारुन बाजार के तरफ से आ रहे किसी वाहन को पास देते समय अपनी बाइक से सड़क पर गिरने से घायल हो गये थे।
जिनकी इलाज के दौरान लखनऊ ट्रामा सेंटर में मौत हो गई। बताता गया कि शनिवार को श्री पाण्डेय अपने घर आ रहे थे।तभी दो किलोमीटर पहले यह हादसा हो गया। घटना की सूचना इलाक़ाई पुलिस को मिली तो वह भी मौके पर पहुँच चोटिल को लेकर तारुन सीएचसी इलाज को अपने साथ ले गई।तब परिजन भी पहुँच गये।हालत गम्भीर देख चोटिल को चिकित्सको ने जिला अस्पताल फिर वहां से लखनऊ रिफर कर दिया गया।
बताया गया कि करीब आधा घण्टे इलाज के बाद अंकित जिंदगी से जंग हार गया और उसकी आधी रात ट्रामा सेंटर में मौत हो गई।
परिजन भोर लाश लेकर घर पहुँचे। उधर अपने कर्मी की हादसे में मौत की खबर सुनकर रितेश पाण्डेय भी मृतक के घर पहुँच परिजनों को ढाढस बधाया। ग्रामीणों का कहना है कि सड़क पर दुकानदार का अतिक्रमण करना युवक की मौत का कारण बना।