रिपोर्ट रोहित गौतम ibn24x7news पीलीभीत
पीलीभीत : सुबह से लेकर शाम तक रुक रुक कर बारिश होती रही। आसमान पर बादल तो पूरे दिन छाए रहे। साथ ही हवा भी चलती रही। इस कारण तापमान में गिरावट आ जाने से मौसम सुहाना हो गया,लेकिन बीसलपुर में लगभग एक घंटे तक हुई तेज बारिश से सड़कों पर जलभराव की समस्या पैदा हो गई। ऐसे में राहगीरों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
राजकीय कृषि विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. शैलेंद्र सिंह ढाका के अनुसार सोमवार को तापमान में कमी आ गई। अधिकतम तापमान 32.1 डिग्री रिकॉर्ड किया गया जबकि न्यूनतम 24.3 डिग्री रहा। पिछले कई दिनों से अधिकतम तापमान 33.8 डिग्री के आसपास चल रहा था। उन्होंने बताया कि सावन के महीने में औसत से तीस फीसद कम बारिश रिकॉर्ड की गई जबकि भादो में बारिश का सिलसिला लगातार जारी है। विगत 16 अगस्त से अब तक 70 मिलीमीटर बारिश हो चुका है। सावन के महीने में सामान्य तौर पर पिछले महीनों में औसतन 400 मिलीमीटर बारिश होती रही है लेकिन इस बार 320 मिलीमीटर ही बारिश हुई। सोमवार को विशेष बात यह रही कि दोपहर में शहर के एक हिस्से में तेज बारिश हो गई और दूसरे हिस्से में बूंदाबांदी होती रही। फिर जिस इलाके में हो रही थी, वहां बारिश ने तेजी पकड़ ली। किराना मंडी और पुरानी सब्जी मंडी में कई स्थानों पर बारिश का पानी और कीचड़ के कारण लोगों को दिक्कतें हुईं।